सफीपुर उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह खुद ही कर रहे हैं क्षेत्रों का भ्रमण सरकारी संपत्तियों को हड़पने वालों की खैर नहीं


सफीपुर उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह खुद ही कर रहे हैं क्षेत्रों का भ्रमण सरकारी संपत्तियों को हड़पने वालों की खैर नहीं


शादाब अली की खास रिपोर्ट


अवैध कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं,योगी सरकार के इस अभियान से बचना मुश्किल सफीपुर उप जिलाधिकारी की निगरानी में जल्द होगी ग्राम समाज की जमीन मुक्त और अतिक्रमण पर चलेगा डंडा

उन्नाव उत्तर प्रदेश में सरकारी ग्राम पंचायत और निजी जमीनों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। योगी सरकार ने पहली बार राजस्व और पुलिस विभाग के साझा सहयोग से जो अभियान शुरू किया है उसे काफी सफलता मिल रही है। जमीन कब्जा मुक्त कराने के जिले के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। सरकार की योजना मार्च तक हर तरह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की है। जमीन विवाद को लेकर खासे विवादित राज्य उत्तर प्रदेश में विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान माह चलाया जा रहा है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जमीन कब्जा मुक्त कराने का वादा किया था, सरकार बनने के बाद एंटी भू-माफिया बिग्रेड बनी। लेकिन गांव के लिए अब विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने हर गांव के लिए बाकायदा एक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें तय है कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें कब किस गांव जाएंगी। नए अभियान के तहत उन जमीनों से भी कब्जा हट गया है, जिस पर कई कई वर्षों से दबंग जमे हुए अभियान का पूरा ब्यौरा बार-बार जिले में तहसील सफीपुर के कर्मचारी व अधिकारी जीरो बटा सन्नाटा रहे हैं क्योंकि चाहे वह ग्राम विकास का कार्य की बात रही हो और चाहे भूमाफिया से जमीन को मुक्त कराने की बात रही हो यहां के अधिकारी व कर्मचारी इतना मुंह लग चुके हैं कि यह फर्जी रिपोर्ट लगा लगा कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं इतना ही नहीं एसजीआरएस के माध्यम से की गई सैकड़ों शिकायतें निस्तारण अपनी तरफ से इन अधिकारियों का व कर्मचारियों द्वारा कर दिया जाता है और ये इनका हथकंडा बन चुका है चाहे वह ब्लॉक फतेहपुर 84 के अंतर्गत कई ग्राम सभाओं का हो और चाहे वो तहसील सफीपुर के अंतर्गत घाटा संख्या 525 व 542 का हो अब देखने वाली बात यह होगी तेजतर्रार उप जिलाधिकारी का किस तरह से इन कामचोरओ के ऊपर हंटर चलता है यह एक बड़ा सवाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.