उन्नाव मियागंज दाऊजी रेस्टोरेंट में यूपी हेड रामशरण कटियार का बड़ी धूमधाम से मनाया गया 61 वां जन्मदिन मुख्य अतिथि नईमुद्दीन अंसारी डीसीपी संपादक फैज खान एवं पत्रकार बंधु।
शुऐब अली के साथ शादाब अली की रिपोर्ट
दोपहर 12:00 बजे डीसीपी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार यूपी हेड रामशरण कटियार का जन्मदिन दाऊजी रेस्टोरेंट मलहौली मियागंज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी तथा डीसीपी न्यूज़ चैनल के मुख्य संपादक फैज खान भाई ने बधाई देकर केक काटकर खिलाया और रामशरण कटियार को जफर आलम एवं अवध की आवाज जिला ब्यूरो चीफ गुड्डू मिश्रा ने अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य भूमिका डीसीपी न्यूज़ चैनल के ब्लॉक प्रभारी जफर आलम तहसील प्रभारी मोहम्मद आलम ब्लॉक प्रभारी औरास शकील अहमद तहसील प्रभारी योगेश कुमार ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा कर अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में समस्त पत्रकारों को अपने जन्मदिन पर डायरी व पेन भेंट करने की श्रेणी में भारती गौ रक्षा वाहिनी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी शादाब अली, डॉ कासिम खान, वजहरुल, गुड्डू ठेकेदार, डीसीपी न्यूज़ चैनल के लखनऊ प्रभारी साकिर भाई, डीसीपी मंडल प्रभारी मेराजुद्दीन,गुड्डू दूबे दैनिक जागरण, एस एम जावेद सूर्या न्यूज चैनल, शालिनी हिंदी दैनिक पब्लिक पावर, प्रदीप अवस्थी, प्रमाथ आवाज जिला ब्यूरो अवधेश कुमार, जियाउलहक अंसारी आज हिन्दी दैनिक, जी.एस.ए. न्यूज़ संपादक राम मिलन मौर्य, जी.एस.ए. न्यूज़ विशेष संपादक शादाब अली एवं जी.एस.ए. न्यूज़ सहायक यूपी हेड रंजीत मौर्य,अवध की आवाज टीम की तरफ से मुख्य संवाददाता गुड्डू सिंह एवं जिला क्राइम संवाददाता गुड्डू मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, पत्रकार हिमांशु शुक्ला, डॉ काशिफ, तनवीर,अमितेश क्राइम रिपोर्टर आदि आदि लोगों ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर संपन्न किया।