दबंग भूमाफिया की दबंगई के चलते एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स टीम व सफीपुर तहसील प्रशासन नतमस्तक


लेखपालों की घोर लापरवाही से भू माफिया कई सालों से ग्राम समाज की भूमि पर का बीज अपने ही रिपोर्ट मिल लगाने के बाद अब किया जा रहा है उसी नंबर को खुर्द पूर्द


दबंग भूमाफिया की दबंगई के चलते एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स टीम व सफीपुर तहसील प्रशासन नतमस्तक


शादाब अली की रिपोर्ट


 मुख्यमंत्री पत्र संख्या ,12000200029566,


तहसील सफीपुर में चलता है भूमाफिया व राजनेताओं अधिकारियों की तिगड़ी का खेल



दबंग भूमाफिया के आगे नहीं है किसी अधिकारी व कर्मचारी का डर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करके ग्रामीणों को दिखाता है दादागिरी, मामला सफीपुर थाना f 84 के अंतर्गत ग्राम सभा पतौली गाटा संख्या 525,542, का है जहाँ समाज की कई बीघा सरकारी तालाबों में दर्ज है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फरमान है तालाब के सुंदरीकरण को तत्काल कराया जाए और तालाब की जमीन को तत्काल खाली कराकर उस पर तालाब बनाया जाए लेकिन आज कई सालों से मुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव के आदेश होने के बाद भी तहसील सफीपुर के लेखपाल व चकबंदी विभाग मोटे चढ़ावे के आगे नहीं करा पा रहे हैं खाली और इतना ही नहीं उस भूमाफिया की बराबर की कुर्सी पर बैठा कर बनाते हैं राजा और उस भूमाफिया की तहसीलों से लेकर चकबंदी विभाग में इस तरह से खातिरदारी की जाती है जैसे कि किसी दामाद की ससुराल में की जाती है किसी की तथा कृषियोग्य भूमि पर लगभग 3 दशक से काबिज दबंग व्यक्ति से जमीन खाली कराने का प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया गया 

ग्रामीणों के अनुसार खुलेआम गांव में खुलकर कहता है पुलिस और तहसील कर्मी हमसे मिले हैं कोई हमसे जमीन खाली नहीं करवा सकता।

थाना f 84 कोतवाली क्षेत्र से लेकर अब तक पता नहीं तहसील सफीपुर में कितने उप जिलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जा चुके है और लगातार क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि आरिफ सन ऑफ मुस्ताक अपनी पत्नी रुकैया के नाम अब तक कई ग्राम सभाओं की जमीनों पर कब्जा करता चला रहा है ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 525,542, रकबा लगभग 2 बीघे 

में 4 वर्षों से अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है ग्राम समाज द्वारा खाली कराने पर धमका तवा मारने पीटने की धमकी देता है साथ ही साथ खुलेआम यह कहता है कि तहसील के अधिकारी व कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह हम से मिले हुए हैं हम से जमीन कोई खाली नहीं करवा सकता।

ग्रामीण गाटा संख्या 525,542, जोकि दबंग व्यक्ति ने अपने खेत में मिला रखा है जिस कारण कृषि कार्य को करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है शासन की मंशा के अनुरूप यदि ग्राम समाज की जमीन खाली हो जाएंगी तो तमाम प्रकार के विकास कार्य किए जा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.