प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के आवाह्न पर गाँव गाँव पॉव पॉव किसान पद यात्रा।

 उन्नाव:- सदर विधानसभा के ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम दबौली,बौनामऊ,ये,कलन्दर खेड़ा,जवाहर खेडा‌  आदि गांवों में पदयात्रा कर किसानों व ग्रामीणों से बातचीत किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।


भमण के दौरान सतीश शुक्ला ने कहा कि प्रसपा सरकार आने पर बेरोजगारों को रोजगार देने व बेरोजगारी भत्ता, किसानों को निशुल्क नहर सींच तथा जल  टियुब्बेल के लिए फ्री बिजली आदि देने की जानकारी दी।

इस दौरान राजेंद्र बाजपेई, संजीव चौहान, शैलेश अवस्थी, योगेन्द्र नारायण, संगीता शुक्ला,जयन्ती देबी, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, दुर्गेश द्विवेदी, आकाश वर्मा आदि तमाम लोगों ने पद यात्रा में शामिल रहे।

उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.