जन अधिकार पार्टी ने लगातार 26 वे सोमवार को भी किसान विरोधी तीन बिल के विरोध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


 जन अधिकार पार्टी ने लगातार 26 वे सोमवार को भी किसान विरोधी तीन बिल के विरोध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के जिला अध्यक्ष विकास मौर्य के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी सदर और सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को किसानों के ऊपर थोपे गए तीनों काले कानून को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा किसानों के लिए तीनों काले कानून से इनकी फसलों को पूंजीपति मनमानी रेट के खरीदेंगे इन्हें अपने ही खेतों में बंधुआ मजदूर की तरह काम करना पड़ेगा और इनकी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं मिलेगा साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने, नई शिक्षा नीति को समाप्त करने, व्यापारियों का कर्ज माफ करने, खाद ,बीज ,कीटनाशक, दवाओं का दाम नियंत्रित करने, लाक डाउन में छोटे किसान किसान मझले किसान के  ऋण को माफ करने व बिजली के बिल को माफ करने, रसोई गैस के बढ़ रहे दामो को वापस लेने, 

सामान्य वर्ग की तरह पिछड़े वर्ग के छात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने, क्रीमी लेयर का दायरा बढ़ाकर के शुद्ध इनकम का ₹1500000 करने, मेडिकल में समाप्त किए गए ओबीसी के आरक्षण को लागू करने, आवारा पशुओं  की समुचित व्यवस्था करने ,प्रदेश में बढ़ रहे अराजकता को नियंत्रित करने के लिए कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना। आज विभिन्न मुद्दों को लेकर के जन अधिकार पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार इसी प्रकार से मनमानी करेगी तो किसान, मजदूर, युवाओं, नौजवानों, व्यापारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और जिस दिन यह सड़क पर उतर जाएगा उस दिन उत्तर प्रदेश ही नहीं केंद्र से भी बीजेपी सरकार का तख्तापलट हो जाएगा क्योंकि आज जिस किसान से, युवा से, मजदूर से, छात्रों से सरकार को दिक्कत हो रही है जिनके वोटों को लेकर के सरकार बनी है आने वाले चुनाव में पुन इन्हीं के पास इनको जाना होगा निजी करण आदि को समाप्त करें l किसानों की मांगों को पूरा करें । आज उप जिलाधिकारी सदर को गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश मौर्या और सिटी मजिस्ट्रेट को मंडल प्रभारी  अयोध्या शिवाजी कुशवाहा ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में विकास मौर्य जिला अध्यक्ष, हरिओम मौर्य, मोचन निषाद,देवकीनंदन मौर्य, उदय राज विश्वकर्मा, महेश कुमार मौर्य, अनिल राजभर,देवेश मौर्य, अखिलेश मौर्य ,वीरेंद्र कोरी,आशीष मौर्य"क्रन्तिकारी", विमलेंद्र मौर्य, अरुण मौर्य,राजेश पाल डॉक्टर बाबूराम मौर्य, शिवाजी कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.