जरूरतमंद को सर्दी से मिली राहत डीएम वाराणसी में गरीब असहाय लोगों के लिए की नेक पहल।

वाराणसी :-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के नेक पहल पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीब और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। विगत कुछ दिनों में अचानक बढ़ते हुए ठंड, गलन के प्रकोप को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा कंबल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


। 200 कंबल व ऊनी वस्त्र से भरी कम्बल वैन  को लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने राजघाट,  भैसासुर घाट,  पहलाद घाट, कैंट रेलवे स्टेशन,  बस स्टैंड,  मलदहिया,  चेतगंज,   पान दरीबा, दशाश्वमेध आदि क्षेत्रों में रात भर घूम- घूमकर सड़क किनारे व गरीब बस्तियों में जाकर  बेसहारा निर्धन और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया। जिलाधिकारी  ने बताया कि

अचानक बढ़ती गलन ठंड और शीतलहरी से बचाव के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से हर रोज रात्रि में कम्बल वैन शहर में घूम कर ठंड और शीतलहरी से बचाव के लिए बेसहारा निर्धन और जरूरतमंदों को कम्बल व ऊनी वस्त्रों का वितरण करेगी। जिलाधिकारी महोदय ने शहर की अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील किया कि वे गरीब  जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित करें ताकि  ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके ।कंबल वितरण कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी सचिन डाॅ संजय राय,  विजय शाह , वेदमूर्ति शास्त्री् , डॉ एम एस गांगुली,विमल त्रिपाठी  जेपी बालानी,  डॉ अकबर अली ,   शेषनाथ राय,  रामगोपाल त्रिपाठी,नीरज देववंशी  मनोज शर्मा,  पूर्णेन्दु, भास्कर आदि ने सहयोग किया।


संवाददाता:-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.