उन्नाव:- वार्ड नंबर 24 गांधीनगर में 1 महीने से रोड का बना हुआ पत्थरों का कूड़ा करकट चौराहे के निकट पड़ा हुआ है कई बार कहने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है आज हम लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों को अवगत कराया है
इन दिनों गांधीनगर में नालियां बिल्कुल भरी हुई है एक प्लाट हमारे घर के निकट है जिसमें अपार गंदगी है इसमें दिन भर सूअरों का जमवाड़ा लगा रहता है अत्यधिक बदबू के कारण मोहल्ले वासियों का सांस लेना भी दूभर है और बहुत ज्यादा बदबू भी आती रहती है
आज इस चीज की जानकारी शिवम तिवारी आजाद हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष के माध्यम से हमें प्राप्त हुई जिसने मोहल्ले के साफ सफाई के सुपरवाइजर राजेश जी को कई बार अवगत कराया गया उसके बाद भी ना तो आज तक गंदगी हटी ना ही कोई कार्यवाही की गई है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।