उन्नाव:- मामला थाना आसीवन के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेंद्र का है जहां पर महेंद्र गांव का ही रुपेश पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 28 वर्ष जो कि बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखे लाकर शादी बारात में बेचने का कारोबार करता है। घर परिवार व गांव वालों की बिना परवाह किए यह भयावह खेल,खेल रहा है।
जिसमें इसका भाई शिवकुमार भी पूरी तरह से संलिप्त है। बिना लाइसेंस के पुलिस की नाक के नीचे यह बारूदी खेल काफी दिनों से चल रहा है। रुपेश व उसका भाई काफी दबंग टाइप के आदमी है जिसके डर से गांव वाले भी कुछ नहीं कर पाते जो भी इसकी शिकायत करता है उसको यह लोग मारते पीटते हैं। तथा अपनी बोलेरो गाड़ी से यह बारूदी पटाखे सप्लाई भी करता है
जिसके गाड़ी का नंबर यू पी 35 ए पी 7311 है। अगर शासन व प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाया गया तो महेंद्र गांव में कोई बड़ी दुर्घटना व बारूदी हादसा हो सकता है।