उन्नाव 21 दिसंबर 2020, जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में स्थापित सभी गौशालाओं पर गायों को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था कराई गई है।
सीवीओ ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा गौशालाओं पर गायों को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने बताया कि त्रिपाल लग जाने से गौशाला के अंदर ठंडी हवा प्रवेश नहीं कर पाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गायों को ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे से निर्मित काऊ कोट की व्यवस्था भी की जा रही है। कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी गौशालाओं पर त्रिपाल व बिछावन हेतु पराली का उपयोग किया जाए।
जिला सूचना कार्यालय उन्नाव ।