शादाब अली को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारी फतेह उद्दीन खान कादरी द्वारा मनोनीत किया।

भाजपा समर्थक मंच के अल्पसंख्यक मोर्चा के कारी फतेह उद्दीन खान कादरी बनाए गए राष्ट्रीय अध्य्क्ष,शादाब अली को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारी फतेह उद्दीन खान कादरी द्वारा मनोनीत किया।

 शादाब अली की रिपोर्ट।


 उन्नाव :-भाजपा समर्थक मंच में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेह उद्दीन खान कादरी को पार्टी द्वारा बनाया गया और और वही फतेह उद्दीन खान कादरी ने शादाब अली को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया


राष्ट्रीय अध्यक्ष मां पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देशन कारी फतेह उद्दीन खान कादरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की संतुष्टि पर की और उन्होने कहा कि हमे पूण विश्वास है कि आप अपने दायित्व के साथ सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करने मे सछम होंगे

संगठन आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इस मौके पर उनको बधाईया देने का तांता लगा रहा। बधाई देने वालो मे अकमल जुनैद, मनोज कुमार यादव, बासित,नितिन तिवारी,रीनू कुरैशी,लाल मोहम्मद,शिवपाल , मोहम्मद जाबिर आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.