समुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का लोकार्पण किया मा0 विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0 श्री हृदयनारयण दीक्षित जी।

 समुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का लोकार्पण किया मा0 विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0 श्री हृदयनारयण दीक्षित जीः।गरीब असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगो को कम्बल वितरित कियेः

उन्नाव 21 दिसम्बर 2020 (सू0वि0) वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत वित्त आयोग एवं मनरेगा की धनराशि से निर्मित पुरवा ब्लांक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5़6 समुदायिक शौचालय जिनकी लागत 30803000 धनराशि एवं 16 पंचायत भवनों जिनकी लागत 28891642 की धनराशि से तथा 581 प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित प्रमाण पत्रों का वितरण एवं समुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों का मा0 विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0 श्री हृदयनारयण दीक्षित जी द्वारा लोकार्पण किया गया।


मा0विधानसभा अध्यक्ष ने आज ग्राम सेमरीमऊ तहसील पुरवा में आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोंधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनायें चला कर लोगों को विकास की धारा में जोड़ने का कार्य किया है। उ0प्र0 सरकार योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समुह की सदस्योें को सामुदायिक शौचालय की चाभी एवं उसके रख रखाव हेतु 9 हजार रूपये की धनराशि का स्वीकृत पत्र उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं को कम्बल वितरित किये। मा0 विधायक श्री अनिल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस भीषण शीत लहर में कमजोर वर्ग के लोगों को रहायत पहुचाने हेतु कम्बल वितरित किये जा रहें है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब, कमजोर एवं असहाय व्यक्ति को आवास, शौचालय, पेशन आदि का लाभ मिले और इसके लिये राजस्व एवं अन्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। तथा हर जारूरत मन्द पात्र व्यक्तियों को लाभ प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के लेखपाल, सेक्रेटरी आदि से सम्र्पक करे और समस्त प्रक्रिया पूरी करते हुये योजनाओं का लाभ उठायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी पुरवा श्री राजेश चैरसिया, परियोजना निदेशक/खण्ड़ विकास अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र यादव आदि ने भी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी।

जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.