सड़क हादसे में घायल हुआ युवक।

 फतेहपुर84-उन्नाव। तेज रफ्तार इंनोवा व मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त,परखच्चे उड़े,मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल, घायल युवक व परिजनों से मौके पर पहुंचे बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने हाल जाना व पुलिस को इलाज हेतु निर्देशित किया,एम्बुलेंस को लेट आता देख मौके पर पहुचे एसएचओ फतेहपुर84 राघवन कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से युवक को पुलिस के साथ सीएचसी भेज दिया, आपको बता दें काली मिट्टी चौराहे के समीप हुई इस घटना से पहले युवक आटा चक्की से लेकर घर जा रहा था कि तभी सफीपुर की ओर से आ रही वित्त मंत्रालय से सम्बद्ध इनोवा up78cs4111 और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़त हो गयी


जिससे मोटरसाइकिल व इंनोवा के परखच्चे उड़ गए,टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के कल मुरजे दो हिस्से में बढ़ गए। युवक को गम्भीर चोटें आई है। वही एसएचओ फतेहपुर84 का कहना है बाइक चला रहा युवक नाबालिग था सफीपुर आ रही इनोवा व काली मिट्टी से सफीपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त हो गयी।युवक का प्राथमिक उपचार किया गया ज्यादा गम्भीर हालत नही है परिजन ही बता सकते है।यदि कोई कम्प्लेन करेगा तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो बात न हो सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.