कानपुर :-एक के बाद एक सोशल मीडिया में वायरल हो रही असलहों के साथ युवकों की फोटो युवकों की सोशल मीडिया में असलहों के साथ फोटो वायरल करने की मची होड़।एक फोटो में पिस्टल के साथ व दूसरी में मॉडीफाई राइफल के लिए युवक की फ़ोटो वायरल।फ़ोटो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया वायरल।
वायरल फोटो में युवक की पहचान राशिद पानी वाले व राजा टुंडा नाम से हुई।दोनो युवक थाना चकेरी क्षेत्र के है निवासी।
सूत्रों की माने तो राशिद पानी वाला चकेरी थाना पुलिस का है खास मुखबिर, वही दूसरा व्यक्ति राजा टुंडा है कानपुर के नामी अपराधियों में है शामिल।
जानकारी के अनुसार राजा टुंडा पर दर्ज है कई अपराधिक मुकदमे।
जानकारी के अनुसार असलाह हांथो में लिए युवक राशिद पानी वाला तथा उसके पास बैठा युवक राजा टुंडा है।दोनो युवको का है अपराधों से गहरा नाता।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।