मियागंज विद्युत विभाग कर रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार।टूटे हुए पोल में लटक रही है 11000 लाइन टूटे हुए खंभों के सहारे चल रही हैं मियागंज क्षेत्र की अधिकांश लाइनें।
मियाँगंज(उन्नाव) मामला विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रावतपुर मे प्रधान के दरवाजे पर लगा11000लाइन का टूटा खडा़ विजली का खम्भा देरहा हैं बडी़ दुर्घटना को दावत।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम रावतपुर के प्रधान सुरजन सिंह के दरवाजे पर टूटा खडा़11000विजली की लाइन का खम्भा दे रहा है बडी़ दुर्घटना को दावत।विजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कैयी बार शिकायत करने के बावजूद अब तक विजली का खम्भा नही बदल पाया है।जबकि यह खम्भा दो साल से टूटा खडा़ है। तो वहीं विकास खंड के अंतर्गत बीरमपुर सहित कई गांवों में जर्जर खंभों के सहारे चल रही है सप्लाई जिसके कारण कभी भी हो सकती हैं बडी़ दुर्घटना।शायद तब शासन प्रशासन की खुलेगी आखे।