कानपुर:- सजेती थाना क्षेत्र के गांव भटपुरवा समुही में आज सुबह एक वृद्ध को आवारा सांड ने कुचल कुचल कर मार डाला बताया जाता है कि सजेती थाना क्षेत्र भटपुरवा समुंही गांव निवासी मथुरा प्रसाद प्रजापति उम्र लगभग 80 वर्ष सुबह खेतों की तरफ शौच के लिए जा रहा था
उसी समय रास्ते में आवारा सांड ने अचानक हमला बोल दिया इतना ही नहीं सांड ने बुरी तरह से कुचल कुचल कर मौके पर मार डाला सूचना पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में जाकर सांड को खदेड़ा तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी परिजनों ने एक निजी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना से गांव में शोक की लहर छाई हुई है शव को परिजनों के द्वारा दाह संस्कार किया गया।