कानपुर:- पतारा क्षेत्र के तिलसड़ा गांव निवासी 28 वर्षिय धीरू शुक्ला पुत्र विमल शुक्ला अपने साथी 22 वर्षिय पवन पुत्र उदयनारायण पाठक के साथ बाइक से निजि काम से कानपुर गए थे देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे तभी अमरीपुर गांव के समीप पहुँचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी
जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार रोड किनारे लगें बिजली के पोल से जा टकराये जिसमें बाइक सवार पवन की मौके पर मौत हो गयी वही सूचना पर पहुँची पीआरवी 0455 के द्वारा घायल धीरू को पतारा सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर धीरू को घर भेजा गया पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।