कानपुर :-साढ़ थाना क्षेत्र के गांव रातेपुर मैं अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात घर में घोष कर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे जेवरात वार्ड नकदी सहित चोरों ने पार किया।
बताया जाता है कि राते पुर गांव निवासी सुरेश कुरील पुत्र शितलू रोजाना की तरह परिवार से घर में सो रहे थे सोते समय अज्ञात चोरों ने छत में चढ़कर नीचे आंगन में प्रवेश होने के बाद कमरे का ताला तोड़कर ₹50000 नगद और जेवरात सहित चोरों ने पार कर दिया ग्रह स्वामी सुरेश के अचानक नींद खुलने पर देखा छत पर एक चोर खड़ा दिखाई देने पर शोर मचाया शोर सुनकर चोर छत से कूदकर भाग खड़ा हुआ चोर की बाइक घर के पास खड़ी मिली
इस घटना की पीड़ित ने पुलिस को सूचना की पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की चोर की बाइक पुलिस ने अपनी कस्टडी मैं लेकर जांच पड़ताल कर रही है।