बाइक सवार को अज्ञात लोगों ने मारी गोली कानपुर उर्सला रिफर

 

बाइक सवार को अज्ञात लोगों ने मारी गोली कानपुर उर्सला रिफर                  

    कानपुर साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव शिरो निवासी भोला सिंह सिंगर पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ सिंह अपनी बाइक से किसी काम के लिए घाटमपुर गया था वापस आते समय छंजा गांव के पास पीछे से बाइक में तीन अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को गोली मार दी जिससे बाएं हाथ में गोली लगने से गंभीर घायल अवस्था में गिर गया ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर आनन-फानन में सीएससी भीतरगांव में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर और सलाह कानपुर रिफर किया गया सूत्रों के द्वारा जानकारी मिल रही है की घायल के साडू घाटमपुर किसी काम के लिए बुलाया था इसके बाद वहां से घर वापस आते समय पीछे से आकर गोली मार दी घायल की पत्नी की 1 माह पूर्व मौत हो चुकी थी दो भाइयों में बड़ा भाई है घर में मां है जो गांव के प्राथमिक स्कूल में रसोईया का काम करती है बताया जाता है कि घायल बहुत ही गरीब परिवार का है किसी तरह मां परिवार को ही भरण पोषण करती है इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.