कानपुर :-पतारा कस्बे के बरनाव रोड स्थित नर्सरी के समीप स्थित कब्रिस्तान में बीती देर शाम अख्तर पुत्र स्व मनाउवर सिद्दकी अपने पिता के चालीसवाँ पर चालीसवें दिन पिता की कब्र पर फूलों की चादर चढ़ाने गए थे तभी बगल में एक नई कब्र खोदी दिखी जिसकी सूचना अख्तर सिद्दकी के द्वारा चौकी पुलिस को दी गयी
सूचना पर मौके पर पहुँचे एसडीएम अरुण श्रीवास्तव, सीओ रवि कुमार सिंह,इंस्पेक्टर राजीव सिंह व चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार के द्वारा कब्र की खोदाई कराई गई तो लगभग तीन दिन पुराना चालीस वर्षिय अधेड़ क शव निकला जो नीले रंग की गर्म शर्ट व काले रंग क अंडरवियर पहने था कब्रिस्तान में अधेड़ के शव गढ़ा मिलने से क्षेत्र में दहशत क माहौल है वही ग्रामीण तरह तरह की चर्चा कर रहे है पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जाँच की जा रही है।