अंबेडकर नगर:- अकबर पुर में रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर, अंबेडकर नगर में दिनांक 21 से 23 दिसंबर 2020 की अवधि में भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष में अटल बिहारी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यशाला आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में किया गया । दिनांक 21.12. 2020 को क्विज प्रतियोगिता,दिनांक 22.12. 2020 को निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता व दिनांक 23.12. 2020 को चित्रकला प्रतियोगिता "अटल जी की कविताओं का चित्रांकन" विषय पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेई भाषणकला, मनमोहक मुस्कान, वाणी के ओज, लेखन व विचारधारा के प्रति निष्ठा तथा ठोस फैसले लेने के लिए विख्यात वाजपेयी को भारत व पाकिस्तान के मतभेदों को दूर करने की दिशा में प्रभावी पहल करने का श्रेय दिया जाता है। राजनीति में लोकतांत्रिक नैतिकता की मिसाल थे। अपने पांच दशक के लंबे संसदीय जीवन में उन्होंने संसद की गरिमा और लोग की इच्छा का सदैव सम्मान किया बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल बिहारी बाजपेई ने विपक्ष में रहते हुए सत्ता पक्ष को सदैव सचेत करते रहे कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन ना हो और जब सत्ता में आए तो राज धर्म का कुशलतापूर्वक पालन किया। हिंदी विभाग प्रभारी डॉ सुधा ने कहा कि अटल जी संघर्षों से जीत के अप्रतिम उदाहरण थे उनकी कविताएं और साहस से पूर्ण होती हैं जो जीवन हमारी जिजीविषा को शक्ति प्रदान करती है। अटल जी के जीवन से हम सब राष्ट्रप्रेम,सद्भाव, निष्ठा तथा अपने जीवन में ईमानदारी व नैतिकता जैसे गुणों को उतार सकते हैं। अटल जी जैसा निर्विवाद व्यक्तित्व दुर्लभ है, वह आज केअजातशत्रु थे, सहयोगी एवं विरोधी सभी उनके व्यक्तित्व के कायल थे।
महाविद्यालय महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना , द्वितीय स्थान अंकिता वर्मा तथा तृतीय स्थान सारिका सिंह ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प् प्रतियोगिता में अनामिका तिवारी प्रथम स्थान, निधि यादव व समता जयसवाल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान , सपना मिश्रा शांभवी पांडेय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका पाण्डेय,द्वितीय स्थान नमिता तिवारी तथा तृतीय स्थान अनुराधा गुप्ता ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य संस्था डॉ अरविंद कुमार वर्मा, डॉशाहिद परवेज ,डॉ विश्वनाथ द्विवेदी ,रवींद्र कुमार वर्मा,डाॅ सीमा यादव,डाॅ अरुण कांत गौतम, डाॅ महेंद्र यादव, एनएसएस प्रभारी डॉ राजेश यादव ,डाॅअखिलेंद्र प्रताप सिंह ,सुश्री सीता पांडेय, वी. प्रिया, डॉ पूनम, डॉ मनोज गुप्ता, डाॅ नंदन सिंह, चंद्रभान, डॉ संगीता, डॉ राजेश कुमार ,डॉ विजय प्रकाश सिंह व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।