प्राचार्य महोदय द्वारा मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु किये जा रहे प्रयास।

 अंबेडकर नगर:- टाण्डा में आज दिनांक 22 -12- 2020 को अपराह्न 1:30 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र- टांडा, जनपद अंबेडकरनगर पर उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट अंबेडकर नगर व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या मंडल ,अयोध्या  मनोज गिरी जी की अध्यक्षता में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर  अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति में विकासखंड टांडा के सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापको, शिक्षक  संकुलो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी टांडा श्री कमल प्रकाश सिंह, डायट मेंटर  बीना चौधरी  एसआरजी  विजय चंद्र मिश्रा ,  श्वेता सिंह एवं श्री राम श्याम , हरि श्याम , अजीत सिंह सहित 191 प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक ,70 शिक्षक संकुल उपस्थित थे।

प्राचार्य महोदय द्वारा मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची ,प्रेरणा तालिका से सम्बन्धित प्रश्न उपस्थित शिक्षकों से किया गया तथा आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह के उपयोग की जानकारी से सम्बन्धित प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गये । अधिकांश प्रतिभागियों के द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया । उन्होंने शिक्षकों से 15 दिन के अन्दर तीनों माड्यूल पढ़कर उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखने का निर्देश दिया तथा निरीक्षण में इसके बारे में बताने की स्थिति में होने का निर्देश दिया । विकास खण्ड टाण्डा को प्रेरक विकासखण्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित समय से पूर्व प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्हें इस आशय का संकल्प दिलाया गया ।सभी शिक्षकों द्वारा पूरी निष्ठा, लगन एवं परिश्रम से कार्य करते हुए प्रेरणा लक्ष्य को समय पूर्व प्राप्त कर लेने का विश्वास प्राचार्य महोदय को दिलाया गया । स्थानीय समुदाय का विश्वास अर्जित करने की बात कहते हुए सभी शिक्षकों से अपील किया गया कि वे अभिभावकों से बेहतर तालमेल रखें एवं उनका सहयोग प्राप्त कर बच्चों को निर्धारित अधिगम दक्षता हासिल करने की कोशिश करें ।इससे परिषदीय विद्यालयों के प्रति आम व्यक्ति की धारणा बदलेगी और शिक्षक के प्रति जनमानस का विश्वास बहाल होगा । विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर से संतृप्त कराने का उनके द्वारा निर्देश दिया गया । इसके लिये ग्राम निधि के साथ साथ कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि का भी सदुपयोग करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया । पुस्तकें सभी बच्चों के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों इस बात को सुनिश्चित करने का भी निर्देश उनके द्वारा प्रधानाध्यापकों को  दिया गया ।दीक्षा ऐप ,रीड अलांग ऐप के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर बल देते हुए आनलाइन प्रशिक्षणों को समय से पूरा करने की बात कही गयी । साथ में ई पाठशाला फेज -2 की समीक्षा करते हुए बच्चों को नियमित कार्य देकर कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने की बात कही गयी जिससे मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहूलियत रहेगी । उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों के द्वारा हर सम्भव प्रयास कर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्राचार्य महोदय को आश्वस्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.