अंबेडकरनगर:-थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत स्थानीय बाजार में राह चलते 70 वर्षीय वृद्ध हार्ट अटैक से मौत हो गई । मालूम हो मृतक जियालाल गोस्वामी उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम कोड़रहा तहसील से घर वापस जा रहे थे । देवरिया बाजार में किसी साधन से उतरने के बाद पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे कि सरकारी देशी शराब की दुकान के सामने पहुंचते ही सड़क किनारे लड़खड़ा कर गिर गए । वृद्ध को सड़क किनारे गिरता देखकर आसपास के दुकानदार दौड़े और उठाकर तख्त पर लिटाया
और डॉक्टर को बुलाने दौड़े लेकिन वृद्ध की मौत हो चुकी थी । इस बात की सूचना मृतक के जेब मे मिली मोबाइल से सम्पर्क कर के परिजनों को दी गई और मृतक के परिजन शव को घर ले गए । मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया की मृतक के घर वाले शव को घर ले गए और कोई कार्यवाही नहीं चाहते क्योंकि मृतक की मौत राह चलते हार्ट अटैक के कारण हुई है।