जनपद आजमगढ़:- कंधरापुर थाने के सामने हुई भयानक दुर्घटना जिसमे मैजिक और मारुती i20 की टक्कर। जिसमें 4 पुरुष और 1 महिला घायल है
जिसमे से एक पुरुष की हालत सीरियस है जिसे कंधरापुर थाने के पुलिस कर्मियों और कंधरापुर ग्रामवासीयों की मदद से जिला अस्पताल एंबुलन्स 108 की सहायता से ले जाया गया दुर्घटना सुबह करीब 9:05 बजे की है।
रिपोर्ट - रघुबीर मौर्य ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़ .