संयुक्त निदेशक पर्यटन / सचिव, महोत्सव समिति वाराणसी एवं विकास प्राधिकरण वाराणसी के कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन पर गंगा घाटों पर सामग्री वितरण
*वाराणसी । दिनांक 28 नवंबर 2020 को संयुक्त निदेशक पर्यटन / सचिव, महोत्सव समिति वाराणसी एवं विकास प्राधिकरण वाराणसी के आदेशानुसार कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों पर सामग्री वितरण तेल/ दिए / अन्य सामग्री वितरित किए जाने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर वाराणसी के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार व विकास प्राधिकरण वाराणसी के जोनल अधिकारी श्री देव चंद राम और श्री चंद्रमान दीक्षित अ•अभि• एवं श्री राजेश कुमार वर्क सुपरवाइजर व श्री दशरथ प्रसाद वर्क सुपरवाइजर जी के साथ घाटों पर समितियों को आवंटित किए गए दिए/ तेल मोमबत्ती अन्य सामग्री आदेशित घाटों को दिया गया। नागरिक सुरक्षा कोर चौक प्रखंड के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार एवं श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव सहायक उप नियंत्रक सर जी के मार्गदर्शन से देव दीपावली के संबंधित कार्य प्रगतिशील हो पाया ।मौजूद एन•डी•आर•एफ कैंप दशाश्वमेध घाट पर नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवक ( वॉलिंटियर) ड्यूटी पर मौजूद हुए व कुमार चटर्जी पो• वा•, प्रभात खेतान से• वा• पोस्ट- 5, अभिषेक त्रिपाठी से• वा• पो•6,मृत्युंजय चक्रवर्ती डि• पो• वा• पोस्ट -4, रजनीश से• वा• पोस्ट 5, सौम्यजीत शौर्य, प्रवीण चटर्जी, सुभोजी लाहा, कौशल तिवारी अन्य वॉलिंटियर मौजूद रहकर सक्रियता से अपना पूर्ण सहयोग दिया।सभी वॉलिंटियर को देव दीपावली के संबंधित कार्यों को सम्पादन कराया ।
संवाददाता :- रवि कौशिक
वाराणसी