बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकराया, मौत सड़क हादसे में शशिकांत की मौत पर बिखलते परिजन


बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकराया, मौत सड़क हादसे में शशिकांत की मौत पर बिखलते परिजन 


शादाब अली की रिपोर्ट


 बांगरमऊ-उन्नाव मार्ग पर ग्राम केशवापुर के निकट डीसीएम को ओवरटेक कर रहा बाइक सवार ट्रक से बचने की कोशिश में सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकरा गया। हेलमेट न होने से सिर में गंभीर चोट से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक घर से पत्नी-बच्चों के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था। बांगरमऊ में खरीदारी के दौरान रुपये कम पड़ने पर पत्नी बच्चों को वहीं बैठाकर 13 किमी दूर बैंक से रुपये निकालने हफीजाबाद गया था। हादसे में उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गपचियापुर मजरा बल्लापुर निवासी शशिकांत (32) पुत्र शेर बहादुर रविवार सुबह रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए पत्नी अनीता व दो बेटियों में (6 ) वर्षीय उपासना और (3) वर्षीय आस्था के साथ बाइक से खरीदारी करने बांगरमऊ कस्बा पहुंचा। यहां उसने कपड़े व अन्य सामान खरीदा। रुपये कम पड़ने पर पत्नी व दोनों बेटियों को एक दुकान पर बैठाकर हफीजाबाद स्थित बैंक मित्र से रुपये लेने पहुंचा। रुपये लेकर बांगरमऊ कस्बा लौटते वक्त केशवापुर गांव के निकट बांगरमऊ की ओर से आ रहे डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक शशिकांत की बाइक के पास आ गया। शशिकांत ने खुद को बचाने के लिए बाइक सड़क के नीचे उतार दी। बाइक की रफ्तार अधिक होने से वह सड़क किनारे खड़ी ट्राली में बाइक समेत पीछे से घुस गया। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। शशिकांत की मौत की खबर सुन पत्नी अनीता, पिता शेर बहादुर गश खाकर गिर पड़े। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक खेती कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.