कई नेताओं और अधिकारियों ने जीएसए न्यूज़ के विशेष संपादकशादाब अली के बेटे के आकीके में शिरकत की

 


उन्नाव में कई वरिष्ठ नेताओं से लेकर तेज तरार साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारियों ने शादाब अली के बेटे की आकीके में शिरकत की।

’भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी व  पत्रकार शादाब अली के जिला उन्नाव ग्राम सभा सैता मरहूम  नवाब मौलवी के आवास पर पहुच कर शादाब अली के बेटे के हकीके में की शिरकत एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, सूचना उप निदेशक, ईओ, इंस्पेक्टर, भी रहे मौजूद रहे।

’शादाब अली हमेशा से ही एक  अपनी साफ-सुथरी छवि से पहचान से जाने जाते हैं। जिसको लेकर हर एक अधिकारी से लेकर बच्चे बच्चे की जुबान पर शादाब अली का नाम रटा रहता है। वहीं बच्चे के अकीके के प्रोग्राम में पहुंचकर शादाब अली द्वारा सम्मानित मेरे मीडिया बंधुओं से लेकर नेता गण अधिकारी व कर्मचारियों ने शादाब अली के हौसले को और बढ़ाया और उनके बेटे के आकिके की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और  और उन्होंने भी सभी अधिकारी व सम्मानित साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा क्या है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.