उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव सफीपुर उन्नाव आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा मे अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं आपके अपने तुषार चौधरी
मूवी सुल्तान मिर्जा डायरेक्टर इकबाल बक्स, प्रोड्यूसर, हीमायत अली, स्टार कास्ट ,साहिल अख्तर खान, देवगिल, यशपाल शर्मा, अनंत जोग, जरीना वहाब, शुभांगी लाटकर, तुषार चौधरी, मोहम्मद सैफ
आपको बताते चलें की सफीपुर के तुषार चौधरी की माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जबकि पिता advocate हैं किंतु इन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुना और अपने सफीपुर का फिल्म जगत में नाम रोशन किया मुंबई में २०दिन शूटिंग के बाद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अाने वाली फ़िल्म सुलतान मिर्ज़ा में एक अहम अभिनय का किरदार निभा रहे हैं और सफीपुर का नाम रोशन किया इतने छोटे से कस्बे सफीपुर जिला उन्नाव से निकल कर अपने नाम के साथ पुरे जनपद उन्नाव का नाम रोशन करने का काम किया है। बताया जा रहा है की अभी लखनऊ में भी shoot होना बाक़ी है शहरवासियों को जैसे ही पता चला कि तुषार चौधरी आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा में अभिनय कर रहे हैं वैसे ही उनको पत्रकारों ने माल्यार्पण कर किया सम्मानित व उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा, तथा लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।