संकल्प करुणा फाऊंडेशन परिवार में जुड़े सभी सदस्यो का स्वागत बंदन अभिनंदन करती हूँ । बंदना कुशवाहा
18/11/2020 को अमायन में लक्ष्य 101 #सर्व_समाज_सामूहिक_विवाह_सम्मेलन एवं #शिक्षा_सुधार_वरना_जीना_बेकार_ मिशन के लिए अमायन में साथियों से चर्चा के दोरान शेर सिंह कुशवाहा भिण्ड वाले ( कृष्णा साडी हाउस अजय मार्किट खंडा रोड अमायन) सभी जोड़ो के लिये साड़ी , ( भूपेंद्र सिंह, mp ऑनलाइन,501 रुपए ) (दीपक सिंह , आजी माँ मिष्ठान भंडार, मिठाई के डिब्बे सभी जोड़ों के लिये ) आशीस राजावत जनरल स्टोर , हॉट केश, एवं कुल्फ़ी सेट (रामबिहारी सिंह कुशवाह , महालक्ष्मी रेडीमेड गार्मेंट ने 1100 रुपए) संस्था की सदस्यता ली एवं सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने वाले सभी जोड़ो के लिये उपहार स्वरूप समान एवं आर्थिक मदद देने का सहयोग दिया गया। साथ ही कहा कि हम घर घर शिक्षा की अलख जगाएंगे ओर #संकल्प_अकेडमी शाखा ग्वालियर ( MPPSC, पटवारी , MP POLICE, CPCT ) के लिये हम प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे जिससे युवा साथी प्रशासनिक अधिकारी बनने की ओर अग्रसर हो सकें। धन्यवाद।।
।। जय संकल्प, विजय संकल्प ।।
संकल्प करुणा फाऊंडेशन परिवार में आप सभी का स्वागत बंदन अभिनदंन करती हूँ ।
बंदना कुशवाह
अध्यक्षा
संकल्प करुणा फाऊंडेशन