मिठाई की दुकान का शटर तोड़कर नकदी व कीमती सामान अज्ञात चोरों ने किया पार

 


कानपुर सजेती थाना क्षेत्र के कस्बा अज्योरी मैं एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों कीमत के सामान सहित नकदी अज्ञात चोरों ने बीती रात पार कर दिया बताया जाता है

कि टिकवापुर निवासी गंगासागर पुत्र राजाराम अजयोरी कस्बा में मिठाई की दुकान रखकर घर परिवार चलाता है जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर ₹9000 और कीमती सामान पार कर ले गए सुबह दुकानदार के आने पर देखा तो जिसकी शिकायत 112 नंबर पुलिस को किया मौके पर पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की और पीड़ित गंगासागर ने सजेती थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.