विधान सभा क्षेत्र आलापुर के सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी का स्वागत किया


अम्बेडकर नगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर में स्थित सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औरांव रामनगर के समस्त शिक्षक-शिक्षेणत्तर कर्मचारीगण ने पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी का समाजवादी पार्टी में शामिल होने के उपरांत महाविद्यालय के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया|इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक अधिवक्ता राहुल दत्त,प्राध्यापकगण डॉ0पंकज मिश्र, डॉ0 गणेश कुमार,डॉ0 सुनील प्रजापति,डॉ0गुलाबी देवी,डॉ0आशा किरण,डॉ0अंजुम शेख,डॉ0 दीप माला मिश्रा,डॉ0पवित्र नारायण त्रिपाठी,डॉ0रमेश कुमार गौतम,डॉ0सुशील यादव,डॉ0सुरेन्द्र शर्मा,डॉ0संजय यादव,लिपिक प्रदीप वर्मा,दिनेश चन्द्र,जगजीवन राम,श्याम विहारी एवं सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचन्द्र गौतम,डॉ0राम हित चौहान,आशाराम त्यागी,संजय गौतम,राजमन चौहान,गुरुदेव गौतम,दिलीप कुमार,अनिल कुमार,रामनाथ गौतम,दयाराम गौतम,रामप्रवेश गौतम, रामचरन गौतम व अन्य मौजूद रहे।|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.