सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे दे रहे मौत को दावत


अंबेडकरनगर- जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत कम्हारिया घाट के तीराहे सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आपको बता दें कि मौत को दावत दे रहे गड्ढ़े से कम्हारिया घाट तीराहे से जहांगीरगंज संपर्क मार्ग व पदुमपुर संपर्क मार्ग जाने वाली सड़क के बीच बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही है।वही सड़क के बीचो बीच बना गड्ढा कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है,जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। प्रशासन और सम्बंधित विभाग की लापरवाही के कारण गड्ढे के अगल-बगल कोई चिन्ह या रोक भी नहीं लगाई गई है जिस कारण दिन में तो राहगीर अगल बगल से निकल जाते हैं। परंतु रात के समय किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है। समाजवादी पार्टी के विधानसभा जिला पंचायत सदस्य जितेन्र्द निषाद व सपा युवा नेता अवधेश कुमार गौतम उपाध्यक्ष सपा वरिष्ठ नेता राम पलट गौतम ने प्रशासन और सम्बंधित विभाग का ध्यान जानलेवा गड्ढे की तरफ इंगित करते हुए। और वही बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है। इसे अविलंब दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.