मियाँगंज स्टेट बैंक का ATM रहता है बंद खाताधारकों में जबरदस्त नाराजगी।

उन्नाव :-थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मियाँगंज में स्थित शाखा स्टेट बैंक का ATM प्रायः रहता है बंद।खाताधारकों को नही मिल पा रही सेवाएं जिम्मेदार अधिकारी मौन।शाखा प्रबंधक का कथन कि देश मे बहुत कुछ बंद है उसी तरह हमारी शाखा का एटीएम भी बंद रहता है।


अपना ही धन निकालने वाले उपभोक्ताओं को दर -दर पड़ रहा है भटकना ।

क्षेत्रवासियो को स्टेट बैंक एटीएम की नही मिल पा रही सेवाएं मियागंज में नही है कोई बड़ी बैंक का ATM ।बैंक से जुड़े उच्चाधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेकर इस जटिल समस्या का करें निराकरण।

उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.