मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद भी कुछ दबंग लोगों द्वारा पुलिस के साथ भी की गई जमकर अभद्रता।

उन्नाव :-पहले ही पीड़ित लगा चुका था 23 तारीख में अपनी दुहाई की गुहार की उनकी बिटिया की शादी में कहीं ना हो जाए बवाल असामाजिक तत्वों ने मौका देते ही कर दी पत्थरबाजी।

ग्राम सभा सैंता में रात्रि 8:00 बजे पक्षों में हुई पत्थरबाजी।

इन धाराओं में चार लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज 452, 336, 323, 504, 506।

आरिफ सन ऑफ मुस्ताक ग्राम सभा सैता,

दिलशाद सन ऑफ, माशूक अली

इरशाद सन ऑफ माशूक अली ग्राम सभा सैता, मुन्ना सन ऑफ माशूक अली ग्राम सभा सैता।


ग्राम सभा सैता क्षेत्र में मतीन उर्फ आमीन की पुत्री के यहां 24 को शादी विवाह होना था जिसको लेकर उन्होंने 23 तारीख को थाना f 84 में एक लिखित शिकायत दी थी कि मेरी बिटिया की शादी पुलिस की देखरेख में कराई जाए क्योंकि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मोहोल  बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है और बाद में वही बन गया फिर माखी जैसा कांड लड़की की विदाई हुई थी मेहमानों से घर भरा हुआ था इतनी देर में ही कुछ लोगों ने उनके घर में गुसकर जमकर पत्थरबाजी करते हुए दरवाजे चकनाचूर करते हुए कई  लोगो को क्या लहू लहान ओर कई महिलाएं भी जख्मी वही गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा इस कार्य को कराने में अंजाम दिया गया था जिसको लेकर उन्होंने थाने में फिर रिपोर्ट दर्ज करा दी है और इतना ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगे को भड़काया गया है अब ऐसे में देखना होगा क्या पुलिस उन लोगो पर भी नाम चिन्हित कर कर  करवाई करती है ये एक बड़ा सवाल है।


जे एन शुक्ला की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.