उन्नाव:- यह मामला मियागंज क्षेत्र का है जो करीब शाम 6.30 बजे के लगभग उन्नाव और संडीला हाइवे मार्ग के बीच में ग्राम निजामपुर के निकट हुआ भीषण हादसा जो एक ही बाइक पर सवार दो युवक जिनका नाम सूरज सिंह और धनंजय सिंह नाम के दोनों युवक मियागंज से शादी का निमंत्रण कार्ड देकर अपने घर वापस लौट कर जा रहे थे।
तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार पीछे से उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मारकर निकल गई। तभी मौके पर मोजूद कुछ स्थानीय लोगों ने 112 नम्बर फोन कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन और नजदीकी स्थानीय पत्रकार भाई लोग मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों युवक रोड के किनारे खून से रंगे पड़े मिले
और उनकी मोटर साइकिल गाड़ी भी काफी छतिग्रस्त होकर पड़ी मिली जब दोनों युवकों कि हालत को देखा गया तो एक युवक का दाहिना पैर टूट कर फेक्चर हो गया और वहीं दूसरे युवक को भी काफी चोटें आई हैं और शरीर पूरी तरह से घायल हो गया था। तभी पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर 112 नम्बर गाड़ी में बैठाकर उन दोनों युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मियागंज लेकर पहुंचाया गया। उनसे पूछताछ के मुताबिक उन्होंने अपना पूरा पता कानपुर जिले में विधनू थाना क्षेत्र के ग्राम भारू का रहने वाला बताया। तभी पुलिस ने उनसे परिजनों का नम्बर लेकर उनके परिजनों को फोन से सूचना देकर पुरी घटना से अवगत कराया।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।