उन्नाव:- मंत्री द्वारा महत्वकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन का प्रारंभ आज सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक ग्राम राजेपुर में हुआ इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामविलास , नेहा , रिंकू, वा ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शुभम वर्मा (सिंघम)
परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए , कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की सवपनिल परियोजना में से एक है जिसको 2022 तक पूर्ण होना निश्चित किया गया है इसके तीन चरण होंगे प्रथम चरण में हाउसहोल्ड डाटा सर्वेक्षण किया जाएगा एवं लोगों से उनके बारे सूचना एकत्रित की जाएगी इस अवसर पर सभी प्रधानों का सहयोग अपेक्षित है।