घर में शादी की खुशी का माहौल था मकान की छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मृत्यु, सात घायल..
संभल, 03 नवंबर। उत्तर प्रदेश में संभल के हयातनगर क्षेत्र में एक मकान की छत गिर जाने से उसके मलवे के नीचे दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के मौहल्ला पीला खदाना निवासी जमील के पुत्र शकील की सोमवार को शादी थी।सोमवार को देर शाम शकील की बारात दुल्हन को लेकर वापस लौटी थी।घर में शादी की खुशी का माहौल था।शादी की खुशियां मनाकर रात को परिजन व रिस्तेदार कमरों में सो गये।रात में लगभग दो बजे अचानक एक कमरे की छत भरभराकर गिर गई।
कमरे में सो रहे दस लोग छत के मलवे नीचे दब गये।कमरे की छत गिरने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गये और मौके की ओर दौड़ पडे़।काफी मशक्कत के बाद मलवे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दूल्हा की बहिन नईमा व दो मासूम बच्चे अलीना व मुनीस ने दम तोड़ दिया।सात घायलों का उपचार किया जा रहा है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।