लखनऊ :-सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त ने पटाखा होलसेलर लोगों से की अपील बिना आधार कार्ड दिखाए पटाखे ना बेचे। थाना काकोरी क्षेत्र के व्यापारियों और संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी चौकी दुबग्गा पर की गई।जिसमें व्यापारियों से कहा के सीसीटीवी कैमरा ऐसे लगाएं के कैमरे का फोकस दुकान के बाहर की सड़क भी कैमरे मे नजर आये।
पटाखा के होलसेल व्यापारियों से अपनी दुकानों पर स्टॉक बुक को अप टू डेट रखते हुए पटाखा खरीदारों का आधार नंबर नाम पता भी नोट करने के दिए निर्देश।और साथ-साथ यह भी कहा अपनी दुकानों में अग्नि सुरक्षा के लिए 4 -4 फायर एक्सटिंग्विशर, 02 बोरियों में बालू भी रखें। इस अवसर पर सुरेश चंद रावत के साथ साथ सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी एस ए कासिम वह प्रभारी निरीक्षक काकोरी प्रमेंद्र सिंह रहे मौजूद।
लखनऊ से कापिल मौर्या की रिपोर्ट।