लखनऊ राजधानी के थाना पारा के अंतर्गत 17 नवंबर आज सुबह 7:00 बजे की बड़ी घटना कानपुर हाईवे पुराने पारा थाने के सामने बिना चौराहा बिना ट्रैफिक व्यवस्था चौराहा रोड फर्जी कट बना लोगों का जान के दुश्मन।
लखनऊ:- थाना पारा क्षेत्र के चौकी हंस खेड़ा के अंतर्गत बाइक और बस से हुआ भयंकर एक्सीडेंट बाइक चालक की मौके पर हुई मौत बाइक चालक जिस की भयंकर एक्सीडेंट के चलते मौके पर मौत हुई उसी की बाइक के अंदर से पुलिस द्वारा निकाली गई आरसी के द्वारा पता चला है पारा क्षेत्र के राम बिहार का निवासी है
कानपुर हाईवे पुराने पारा थाने के सामने जो रोड कट पुलिस द्वारा बनाया गया है हमेशा लोगों की जानलेवा बना रहता है इस रोड कट पर ना तो कोई ट्रैफिक व्यवस्था रहती है और ना ही आवाजाई वालों की सुरक्षा व्यवस्था होती है आज सुबह की 7:00 बजे और दिनांक 17 नवंबर की बड़ी घटना जो हुई है बड़ी दुखद घटना हुई है बाइक चालक जो मॉर्निंग में निकला अपनी साइड से जा रहा था अचानक टूरिस्ट डीलक्स रुद्रा टेबल्स बसने रोड कट से मोड़ते वक्त बाइक चालक को ठोका बाइक चालक का सर रुद्रा टेबल्स बस के नीचे आ गया हेलमेट के कारण सर कुचला नहीं मगर मौके पर बाइक चालक की हो गई मौत
बाइक का नंबर UP32 HX2840
टूरिस्ट डीलक्स रुद्रा ट्रैवल्स बस का नंबर BR06 PD2216
इसी बस चालक द्वारा भयंकर एक्सीडेंट हुआ और बाइक चालक की मौके पर मौत हुई थाना पारा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पारा पुलिस पारा पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है जिस बाइक चालक की भयंकर एक्सीडेंट के चलते मौके पर मौत हुई उसकी नाम की शिनाख्त और परिवार की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई पुलिस द्वारा जांच पड़ताल तेजी से जारी है पुलिस ने बस को बस चालक को हिरासत में लिया
कानपुर हाईवे पुराने पारा थाने के सामने कट आए दिन लोगों की जान का दुश्मन बना रहता है चारों तरफ से आड़ी तिरछी आवाजाही रहती है आए दिन फर्जी कट बिना ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था वाला लोगों की जान का दुश्मन बना रहता है जो भी राहगीर बाइक चालक फोर व्हीलर वाले निकलते हैं तो अपनी जान हथेली पर लेकर इस कानपुर हाईवे कट से निकलते हैं पुलिस प्रशासन कानपुर रोड जो फर्जी कट काटा गया है इस पर ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम नहीं करता आए दिन छोटी मोटी एक्सीडेंट घटनाएं पुराने पारा थाने के सामने इस रोड कट पर होती रहती है ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण पुलिस की नाकामयाबी का खामियाजा एक आम नागरिक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है इसे बिना ट्रैफिक व्यवस्था बिना सुरक्षा व्यवस्था रोड कट बना दिया जिसके चलते लोगों की आय दिन एक्सीडेंट होने के कारण जान चली जाती है मगर पुलिस प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि राहगीरों को आड़ी तिरछी चारों तरफ से आवाजाई वालों को इस रोड कट से गुजरने से अपनी जान का खतरा बना रहता है।पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण राहगीरों को कानपुर रोड पार करना हुआ जानलेवा।