लखनऊ:- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने किया 1 करोड़ 70 लाख का गाँजा बरामद।
दो तस्कर पुष्पेंद्र सिंह और अनिल प्रताप को किया झांसी से गिरफ्तार।10 टायरा ट्रक में आंध्र प्रदेश से झांसी लाई गई थी छुपाकर खेप।जनपद हाथरस में अनिल चौधरी और सतेंद्र पंडित को पहुँचनी थी गांजे की खेप।तमाम जनपदों में होनी थी सप्लाई।
लखनऊ से कापिल मौर्या की रिपोर्ट।