राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर ज्योति बाबा का आवाहन...प्रदूषण पर लगाम ना लगाई तो घर-घर होंगे कैंसर रोगी... 30 सिगरेट के बराबर धुआं प्रदूषित वायु के चलते हर शहरी बिना पिए लेने को विवश...ज्योति बाबा पटाखों पर पूर्णविराम न लगा तो दीपावली के 6 दिनों तक 100 सिगरेट के बराबर धुआं हर व्यक्ति बिना पिए लेने को होगा मजबूर...ज्योति बाबा
कानपुर 7 नवंबर l हर वर्ष की भांति वायु प्रदूषण ठंड में इस बार ज्यादा हानिकारक कोविड-19 के कारण हो रही है क्योंकि बढ़ी धूम्रपान की लत कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते खास तौर से बच्चे और बुजुर्गों का जीवन संकट में आ गया है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से कोरोना मिटाओ प्रदूषण भगाओ नशा हटाओ बेटी बचाओ कैंसर मिटाओ अभियान के तहत गौशाला चौराहे के समीप दनादन शिव मंदिर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
पर आयोजित ई परिचर्चा विषय वायु प्रदूषण के चलते संकट में मानव जीवन कारण और निवारण पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा की गंभीर वायु प्रदूषण के चलते अभी तो प्रत्येक शहरी को 30 सिगरेट के बराबर धुआ बिना पिए लेने को विवश होना पड़ रहा है और इस दीपावली पर पटाखों पर हम रोक ना लगा पाए तो दीपावली के पास 100 सिगरेट के बराबर धुआ बिना पिए प्रत्येक नागरिक को लेना ही पड़ेगा, परिणाम स्वरूप ठंड कोरोना व प्रदूषण के कॉकटेल से हर व्यक्ति पर मौत मडराएगी,सबसे दुखद बात यह है कि कोरोना के संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जब खुली हवा में प्रदूषण की मात्रा चरम पर होगी,तो कैसे मरीज के जीवन को बचाया जा सकेगा l दिल दमा कैंसर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को दीपावली में पटाखे का धुंआ साक्षात काल के रूप में नजर आएगा, इसीलिए इस बार पटाखों को ना बोलें,जीवन को हां बोले दो गज की दूरी जीवन के लिए जरूरी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें अपनों की सुरक्षा और रोज योग l परिचर्चा का संचालन संजीव गुरुजी धन्यवाद अजय शर्मा एडवोकेट ने दियाl l अंत में सभी वक्ताओं की एकमत राय से दीपावली पर पटाखे ना छुड़ाने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के संकल्प को जन जन तक प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के द्वारा पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया l अन्य प्रमुख समाजसेवी श्री सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट,लिम्का बुक धारी आलोक मल्होत्रा,समाज चिंतक राकेश चौरसिया मंजू चौरसिया,स्वामी गीता इत्यादि थी l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी सोसाइटी योग ज्योति इंडिया।