पुलिस की फायरिंग से पप्पू बाजपेई की मौत दरोगा गिरफ्तार सिपाही लाइन हाजिर।

कानपुर :-घाटमपुर थाना क्षेत्र भद्रास गांव में बीती रात जुआ खेल रहे खेतों में घाटमपुर थाना के दरोगा प्रेमवीर सिंह सिपाही दीपांशु जुए के फन पर पहुंचते ही जुआरी भागने लगे वहीं पर पप्पू बाजपेई भी जुआ खेलने में शामिल था पुलिस को देखते ही भागने लगा जिस पर दरोगा ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया जिस पर गोली सीधे पप्पू बाजपेई उम्र 45 वर्ष के लग गई पप्पू रात में खेतों में पढ़ा रहा सुबह ग्रामीणों के मुताबिक देखा गया पप्पू बाजपेई पीठ में गोली लगी मृत अवस्था में पड़ा मिला गांव सूचना पहुंचते ही गांव में हड़कंप मच गया भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर घाटमपुर कोतवाल राजीव सिंह और घाटमपुर सीओ रवि सिंह कानपुर एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह भारी फोर्स के साथ गांव जाकर परिजनों को समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


पप्पू बाजपेई के पिता ने घाटमपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया सीओ घाटमपुर ने बताया ने की चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा कोतवाल घाटमपुर राजीव सिंह ने बताया पप्पू बाजपेई अपराधिक किस्म का था जिसके घाटमपुर थाना में करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं बड़े गंभीर धाराएं लगे हुए हैं इस घटना से भद्रास गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है पुलिस चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है इस घटना से घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर पार्टियां पहुंच कर परिजनों को न्याय दिलाने की बात करते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.