कानपुर:- ट्राफिक लाइन मे जनजागरण हेतु यातायात माह का शुभारंभ ए डी जी जोन जयनारायण सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डी आई.जी. डा प्रितिदर सिंह डी. एम कानपुर नगर. एस पी पूर्वी पश्चिमी दक्षिण ग्रमीण क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान सूक्ष्म प्रकाश सी ओ ट्राफिक राजेश कुमार.आदि आफिसर मौजूद रहे।
आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर भव्य शुभारंभ किया.डी आई जी ने ए डी जी जोन को स्मृति सम्मान चिह्न एस पी ट्राफिक ने डी एम कानपुर को स्मृति चिह्न सी ओ ट्राफिक ने डी आई जी टी आई ने सी ओ एल आई यू को स्मृति चिह्न भेंट किया.
शहर के गणमान्य नागरिको क़ा स्वागत ट्राफिक इंस्पेक्टर राजवीर सिंह विनोद कुमार संजीव दीक्षित अनिल सिंह धर्मवीर सिंह मेजर रावत आदि ने किया जनता के गणमान्य नागरिको मे उमंग अग्रवाल मेजर एस बी सिंह लखन शुक्ला आशीष मिश्रा अभिषेक पाण्डेय मोनू रोशन गुप्ता अनुराग साहू एन सी सी कैडेट .एन जी ओ के लोग आदि बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।