कानपुर:- साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव गुगुरा में 18 फीट की जगह को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे हुए दोनों पक्ष गायब। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव गुगूरा निवासी राज नारायण यादव उर्फ कपूर भाई विनोद यादव एवं मुन्ना पुत्र गढ़ बलदेव यादव दूसरा पक्ष प्रदीप यादव जो मर्चेंट नेवी कर्मी भाई छोटू यादव आज सुबह उस वक्त विवाद हो गया जब राज नारायण यादव 18 फीट जगह का मुकदमा 45 वर्ष चलने के बाद कोर्ट ने पक्ष में आया तो पड़ोसी प्रदीप यादव छोटू यादव सभी एक राय होकर दीवाल बनाने लगे जिस पर राज नारायण ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना किया
पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवाने के बाद पुलिस वापस आ गई कुछ देर बाद दीवाल बनाना शुरू कर दिया जिस पर राज नारायण ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसमें एक सिपाही के पत्थर लगने पर भी घायल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों को घायल अवस्था में सीएससी भीतरगांव में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश बाजपेई ने बताया जांच करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।