साढ़ थाना की नायक बनी मुस्कान कार्यशैली देख फरियादियों में दिखे खुशी की लहर
कानपुर साढ़ थाना की एक दिन के लिए नायक बनी मुस्कान ने थाने के रजिस्टर माल खाना आदि दस्तावेज चेक किए और थाने में आए फरियादियों की शिकायतें सुनकर व कुछ का निस्तारण किया और क्षेत्र में निरीक्षण कर मार्क्स बांटकर जागरूक किया महिला सशक्तिकरण को देखते हुए आज साढ़ के दिलीप सिंह। अंगद सिंह महिला महाविद्यालय b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा ने फरियादियों की शिकायतें सुन प्रदेश में महिलाओं के प्रति उत्पीड़न के प्रति थाना प्रभारी प्रभु कांत के साथ बैठकर निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।
कानपुर से वीरेंद्र कुशवाहा की खास रिपोर्ट