कानपुर नरवल भीतरगांव साधन सहकारी समिति मैं सैकड़ों की संख्या में किसान समिति में खाद लेने के लिए हफ्तों चक्कर लगाने के बाद कर्मचारियों द्वारा अपने चहेतों को चोरी छुपे खाद वितरण करने का किसानों ने आरोप लगाया यह भी बताया की सुबह 10:00 बजे आधार कार्ड फीड करने के बाद पैसा जमा करा लेने के बाद भी खाद ना देने के बजाय सोसाइटी में ताला डालकर बैंक जाने के बहाने पूरा दिन गायब रहते हैं जिससे किसानों को इस समय गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है समय से खाद ना देने पर किसानों में भारी आक्रोश दिखा किसानों ने यह भी बताया भीतरगांव समिति में अधिक रेट पर खाद बेची जाती है इसी प्रकार साधन सहकारी समिति पड़री लालपुर मैं भी किसानों ने धांधली का आरोप लगाते हुए बताया की अधिक रेट पर खाद दी जाती है और आधार कार्ड भीड़ होने पर भी रोजाना समिति के चक्कर लगाते हैं किसान समिति के कर्मचारियों पर आरोप लगाया सारे दिन बैठने के बाद भी खाद ना देकर वापस कर दिया जाता है जबकि समितियों में खाद उपलब्ध है और कर्मचारियों की इस कार्यशैली से किसानों में भारी आक्रोश है किसानों ने मांग की है यदि समय से खाद नहीं मिलती है तो गेहूं की बुवाई का काम पीछे हो जाएगा और गेहूं की उपज में भारी फर्क पड़ेगा।