घाटमपुर थाना प्रभारी एक दिन बनी स्नातक छात्रा अंकिता सिंह

 


घाटमपुर थाना प्रभारी एक दिन बनी स्नातक छात्रा अंकिता सिंह। 

 कानपुर घाटमपुर थाना प्रभारी एक दिन बनी स्नातक छात्रा अंकिता सिंह ने बाल दिवस के परिवेश एवं नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत घाटमपुर कोतवाली में 1 दिन का प्रभार सौंपा गया जिसमें छात्रा ने थाने के कार को समझा इसके बाद महिला यस आई के साथ घाटमपुर कस्बा में गस्त करते हुए रोड में चल रहे डग्गामार वाहन चालकों को निर्धारित स्थानों पर गाड़ी खड़ी कर सवारी भरने के निर्देश दिए साथ साथ बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और थाने मे बैठकर कोतवाल राजीव सिंह के साथ आए हुए फरियादियों की समस्या सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया और जनता को मार्क्स लगाने को निर्देशित किया गश्त के दौरान मार्क्स बांटकर मार्क्स लगाने अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.