हर बार सरकारी ठेकों से मौतें बटने के बाद जांच की नौटंकी क्यों.?..ज्योति बाबा


 हर बार सरकारी ठेकों से मौतें बटने के बाद जांच की नौटंकी क्यों.?..ज्योति बाबा 


कानपुर 22 नवंबर l पूरे प्रदेश में समय-समय पर सरकारी ठेकों की शराब पीकर गरीब असमय मौत का शिकार बन रहे हैं कभी उन्नाव,कानपुर देहात,सीतापुर लखीमपुर,प्रयागराज समेत अन्य जिलों में सरकारी ठेकों से मौतें बांटने का काम जारी है और हर बार दुखद मौतों के बाद सरकारी महकमा प्रशासन मीडिया की खबर रहने तक जांच व स्थगन की कार्यवाही करता है बाकी समय फिर वही ढेरा बहाल रहता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ परिवार बचाओ अभियान के अंतर्गत दनादन शिव मंदिर में आयोजित वर्चुअल मीटिंग्स में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि जिन आबकारी अधिकारी व क्षेत्रीय पुलिस द्वारा जिम्मेदारी ना निभा कर यह कानून विरोधी कृत्य किया है उन पर 302 समेत एन एस ए व गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जाए जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं उन्हें पहले से टूटे हुए पीड़ित परिवार और गरीब वंचित कमजोर हो जाते हैं इसीलिए यदि सरकार शराब पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है तो कम से कम सरकारी ठेकों से तो उसे मानक के अनुरूप शराब प्राप्त होनी ही चाहिए क्योंकि उसे यह विश्वास होता है कि जो शराब पी रहा है उससे उसे मौत नहीं आएगी l बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि अवैध शराब के कारोबार का जाल ना तोड़ा गया तो गांव के गांव के नौजवान युवा नशे के रोग से पीड़ित होकर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमराने के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए गंभीर मुसीबत बन जाएंगे l अंत में सभी जागरूक संगठनों के लोगों ने प्रदेश के मुखिया से जहरीली शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए प्राथमिकता से ठोस जागरूकता पूर्ण कार्यवाही करने का अनुरोध किया है और सभी मृतक जनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया l वर्चुअल मीटिंग्स का संचालन समाज चिंतक राकेश चौरसिया व धन्यवाद लिम्का बुक धारी आलोक मल्होत्रा ने दिया l अन्य भाग लेने वाले प्रमुख सर्वश्री अजय शर्मा एडवोकेट,सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट, संजीव गुरु जी,शिवम,वीरेंद्र शुक्ला,स्वामी गीता,संध्या इत्यादि थी l 


मुन्ना चौरसिया

मीडिया प्रभारी 

सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.