नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त जीवन हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है...ज्योति बाबा
कानपुर 19 नवंबर l नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त जीवन हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है और यह अधिकारों की बात स्वास्थ्य एवं विकसित भारत के लिए सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में प्रमुखता से होनी ही चाहिए उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत गांधी प्रतिमा माल रोड के सामने हुए बाल जागरूकता प्रदर्शन में जोरदार बाल अधिकार नारों के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि बच्चे चूंकि वोट नहीं देते हैं इसीलिए राजनीतिक दलों के एजेंडे में उनके हित की योजनाएं ना होने के चलते आज दुनिया में भारत का नाम कुपोषण व प्रदूषण में नंबर वन बन चुका है क्योंकि सभी रिपोर्टों में यह साफ बताया गया है कि बच्चों को प्रदूषण के चलते जन्मजात लाइलाज रोग मिल रहे हैं जिनका इलाज वर्तमान मेडिकल साइंस के पास नहीं है परिणामस्वरूप बच्चों को दूसरों पर आश्रित जिंदगी ताउम्र जीनी पड़ती है है ज्योति बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण के रोग से ना बचाया गया तो स्वस्थ भारत व फिट इंडिया मूवमेंट कभी सफल हो नहीं सकता है और यह बीमार सेना भारत की जीडीपी को गिराने के साथ कर्जगीर देश बना देगी अंत में सभी ने भारत के बचपन को नशा समेत अन्य कुरीतियों से बचाने के लिए शपथ ली l
बाल जागरूकता प्रदर्शन में प्रमुख श्रीमती दुर्गा सोनकर राकेश चौरसिया,आलोक मल्होत्रा,किशोर,लक्ष्मी,रानी,पुष्पा,शीला सीता संध्या इत्यादि थी l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया