राजघाट क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल के पास सफाई व्यवस्था की कमान संभाले हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी
गोरखपुर :- साफ सफाई व्यवस्था की कमान संभाले हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी राजघाट क्षेत्र में कृतिम विसर्जन स्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ प्रातः काल से ही सफाई व्यवस्था में लगे हुए है।
आपको बता दें कि राजघाट क्षेत्र में बनाए गए कृतिम विसर्जन स्थल के आसपास की साफ-सफाई चूना छिड़काव फागिंग का कार्य नगर निगम के कर्मचारी सुबह से ही बड़ी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं । इनकी निगरानी के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी भी इनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े देखे गए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और कर्मचारियों को निर्देश देते रहे कि जहां कहीं गंदगी दिखे तुरंत उस की साफ-सफाई करें।