अंबेडकर नगर :-आलापुर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के इटहुआ सुंदरपुर गांव में विपिन सिंह पुत्र स्वर्गीय हेमंत सिंह ने अपने जमीन पर निर्माण करवा रहे है। जबकि विपक्षी शारदा सिंह अनर्गल विवाद कर रही हैं।
गलत लिखा गया है कि इसी बीच विवाद को दिखावे की औपचारिकता के तहत विपक्ष के एक व्यक्ति को भी थाने पर बैठाया गया इधर पीड़ित पक्ष थाने पर बैठाया गया है जब कि शरेआम गलत है। विपक्षी शारदा सिंह आदि लोग कहते हैं कि दिवाल को गिरा दिया जायेगा।जबकि दोनों लोगों के बीच सुलह समझौता हुआ हैं।अगर ऐसा करते है उनके ऊपर सक्षम अधिकारी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।